Hindi Newsबिहार न्यूज़Man waved pistol start firing continuously spread panic on road in Purnea village

कट्टा लहराया और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी, युवक ने सड़क पर फैलाई दहशत

पूर्णिया जिले के बरहकोना गांव में एक युवक ने सड़क पर कट्टा लहराकर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, मीरगंज (पूर्णिया)Mon, 7 April 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
कट्टा लहराया और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी, युवक ने सड़क पर फैलाई दहशत

बिहार के पूर्णिया जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के बरहकोना गांव में सोमवार को एक युवक ने सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत मचा दी। हालांकि घटना से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। इस दौरान लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया। सरेआम फायरिंग करने की घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सड़क पर खुलेआम कट्टा लहराते युवक का वीडियो लोगों ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस वहां पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने वहां से दो खोखे भी बरामद किए हैं।

मामले को लेकर बरहकोना गांव निवासी राहुल कुमार भारती ने जान मारने की नीयत से गोलीबारी करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है। राहुल कुमार का कहना है कि सोमवार को दिन के लगभग 1 बजे रोशन कुमार यादव पिता संजय यादव कट्टा लहराते हुए उसके घर आया और गाली गलौज कर दो राउंड गोली फायर कर दी। इस घटना में वह बाल-बाल बच गया।

ये भी पढ़ें:पटना में 20 बदमाशों का घर पर हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत, 4 लोग जख्मी

गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और युवक को पकड़ने लगे। इस दौरान भी युवक ने फायरिंग की। हालांकि, ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर गोलीबारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें