Hindi Newsबिहार न्यूज़Man tied to pole beaten burnt alive Bhabhi and her son killed him in Muzaffarpur

युवक को पोल से बांधकर पीटा, जिंदा जलाकर मार डाला; भाभी ने बेटे संग बेरहमी से की हत्या

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में एक युवक की उसकी भाभी और भतीजे ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। युवक की पहले पोल से बांधकर बेरहमी से पिटाई की गई। फिर शरीर पर आग लगाकर उसे जिंदा जला दिया गया। पुलिस ने भाभी को गिरफ्तार कर लिया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, मुरौल (मुजफ्फरपुर)Sat, 25 Jan 2025 06:42 AM
share Share
Follow Us on
युवक को पोल से बांधकर पीटा, जिंदा जलाकर मार डाला; भाभी ने बेटे संग बेरहमी से की हत्या

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुरौल प्रखंड से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गजबति (टोले कोरीगामा) गांव में गुरुवार देर रात जमीन विवाद में एक युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई। युवक सुधीर दुबे (35) की भाभी ने अपने बेटे एवं अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे पोल में बांध दिया। सभी ने जमकर उसे पीटा। फिर सबूत मिटाने के लिए शरीर पर थिनर डालकर उसमें आग लगा दी। पुलिस ने घर के पीछे से अधजला शव बरामद किया।

सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया। मृतक के सिर में गहरे जख्म का निशान था। सुधीर के पिता रामचंद्र दुबे ने शुक्रवार को बेटे की हत्या मामले में एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने हत्या का आरोप अपने ही बड़े बेटे संजीव दुबे की पत्नी नीतू देवी समेत अन्य अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया है।

मुजफ्फरपुर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि जमीन को लेकर चल रहे विवाद में भाभी और उसके पुत्र ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सुधीर की हत्या कर दी। चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को बरामद कर लिया। घर में छिपी मृतक की भाभी एवं आरोपी नीतू देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी फरार हैं। एफएसएल की टीम ने सबूत इकट्ठा किए हैं। जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में जमीन के लिए रिश्ते का कत्ल, बड़े भाई ने छोटे की गोली मार कर दी हत्या

शरीर में लगी आग को बुझाने के लिए सुधीर चिल्लाता रहा

ग्रामीणों के अनुसार सुधीर के शरीर में लगी आग को बुझाने के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन पट्टीदार के लोग तमाशबीन बने रहे। हाथ जोड़ कर सुधीर लोगों से पानी भी मांग रहा था। कुछ देर तक छटपटाने के बाद घर के पीछे गिर गया। उसके बाद उसने दम तोड़ दिया। निसंतान होने और पत्नी की मौत के बाद से उसकी संपत्ति को भाभी और भतीजा हड़पना चाह रहा था।

8 कट्ठा जमीन के लिए हुई हत्या

आरोपी सुधीर (35) की पोल में बांधकर तब तक पीटते रहे, जब तक कि वह मरने की स्थिति में नहीं आ गया। इस हत्याकांड से पूरा गांव स्तब्ध है। सुधीर पत्नी की करीब चार साल पहले संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। उसे कोई संतान नहीं थी। पिता रामचंद्र दुबे ने पुलिस को बताया कि सुधीर ने 16 जनवरी को अपने हिस्से की 8 कट्ठा जमीन बेची थी। पतोहू नीतू और उसका बेटा जमीन बेचने का विरोध कर रहा था, जिसको लेकर विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि उनका बड़ा बेटा बाहर रहकर निजी काम करता है।

ये भी पढ़ें:प्रेमी से मिल पति की हत्या कराई, दोनों को उम्रकैद, अवैध रिश्ते में 2 परिवार तबाह

थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि नामजद आरोपी नीतू देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने जुर्म कबूला है। घटना में शामिल फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।

चचेरा भाई बचाने गया तो उसे भी धमकाया

मृतक के चचेरे भाई राकेश कुमार दुबे उर्फ मुखिया ने पुलिस को बताया कि सुधीर को बेरहमी से पीटता देख वह उसे बचाने गया, तो सभी आरोपी हत्या की धमकी देने लगे, जिसके बाद अलग हट गया। उसने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम से ही चाचा एवं भतीजा में जमीन बेचने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। उसके बाद मारपीट होने लगी। सुधीर के विरोध करने पर उसकी भाभी और भतीजा एवं अन्य लोगों ने मिलकर हाथ-पैर बांध दिए। उसके बाद बांस से पीटते रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें