Hindi Newsबिहार न्यूज़man said jai mahakal before attack on tax assistant in patna income tax office

कपड़े उतारे, फिर जय महाकाल बोल टैक्स असिस्टेंट पर तलवार लेकर टूट पड़ा; आयकर ऑफिस में तांडव

कार्यालय अधीक्षक का निजी कार चालक सुमन ठाकुर वहां पहुंचा और पहले अपना कपड़ा उतारा। फिर उसने जय महाकाल लिख हुआ गमछा लपेटा। इसके बाद जय महाकाल बोलते हुए आयकर सहायक प्रमोद कुमार पर तलवार से हमला कर दिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 30 Oct 2024 02:43 PM
share Share

राजधानी पटना के आयकर गोलंबर स्थित आयकर भवन में मंगलवार की दोपहर निजी कार चालक ने आयकर सहायक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उनके हाथ की एक उंगली कट गई और शरीर के दूसरे हिस्से में तलवार के वार से जख्म है। आनन - फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आसपास मौजूद कर्मियों ने किसी तरह सनकी चालक को पकड़ा और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। कोतवाली थाना में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

दरअसल, आयकर भवन में मंगलवार की दोपहर दो बजे नवनिर्मित ज्ञान कक्ष का उद्घाटन करने के लिए एक समारोह आयोजित था। वहां विभाग के कई वरीय अधिकारी और कर्मी मौजूद थे। उसी समय कार्यालय अधीक्षक का निजी कार चालक सुमन ठाकुर वहां पहुंचा और पहले अपना कपड़ा उतारा। फिर उसने जय महाकाल लिख हुआ गमछा लपेटा। इसके बाद जय महाकाल बोलते हुए आयकर सहायक प्रमोद कुमार पर तलवार से हमला कर दिया। उन्होंने खुद का बचाव करने के लिए तलवार को हाथ से रोकने की कोशिश की, जिसमें उंगली कट गई। चालक ने ताबड़तोड़ प्रमोद की गर्दन और शरीर पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। विभागीय कर्मियों ने किसी तरह चालक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित समस्तीपुर जिले का रहने वाला है।

पुलिस ने आरोपित चालक के पास से तलवार बरामद की है। जख्मी प्रमोद कुमार ने बताया कि दो बजे कार्यक्रम चल रहा था। उसी समय चालक सुमन वहां महाकाल का गमछा लपेटे हुए तलवार हाथ में लेकर वहां पहुंचा। लोग कुछ समझ पाते कि उसने जय महाकाल बोलते हुए गर्दन पर वार किया। इसमें वह बाल-बाल बच गए। दूसरी बार में अंगुली कटी और तीसरी बार में बांह पर तेज वार कर दिया। कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार लग रहा है। केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें