Hindi Newsबिहार न्यूज़man poses as policeman and raped woman in patna also demand 50 thousand rs

खुद को पुलिसवाला बता यूपी की महिला से पटना में रेप, पीड़िता से 50 हजार रुपये की भी डिमांड

बाइक सवार ने महिला से कहा कि उसकी भाभी एसबीआई में अधिकारी हैं। वह उसे ज्यादा रुपये की नौकरी लगवा देगा। भाभी से मिलवाने की बात कहकर आरोपित महिला को एक होटल में ले गया। वहां कमरे में उसने महिला से दुष्कर्म किया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाSun, 10 Nov 2024 07:49 AM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला के साथ दुष्कर्म किया। इस बात पर पर्दा डालने के लिये उसने महिला से 50 हजार रुपये की डिमांड भी की। यह घटना जक्कनपुर थाना इलाके के मीठापुर पुराने बस स्टैंड के समीप एक होटल में हुई। महिला को आरोपित ने अपना मोबाइल नंबर भी दिया। इस बाबत पीड़िता ने जक्कनपुर थाने में अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कराया है। दर्ज एफआईआर में महिला ने आरोपित के मोबाइल नंबर का भी जिक्र किया है।

इधर, जक्कनपुर थानेदार ऋतुराज सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। इसके साथ ही महिला ने जिस मोबाइल नंबर का जिक्र किया है उसकी जांच भी पुलिस कर रही है। पीड़िता रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में रहती है। वह एक सहकारिता बैंक में दाई का काम करती है।

उसने पुलिस को बताया कि बीते चार नवंबर की शाम साढ़े सात बजे वह चिरैयाटांड पुल के नीचे चिकेन खरीदने गई थी। इसी बीच वहां एक बाइक सवार पहुंचा। बाइक सवार ने महिला से कहा कि उसकी भाभी एसबीआई में अधिकारी हैं। वह उसे ज्यादा रुपये की नौकरी लगवा देगा। भाभी से मिलवाने की बात कहकर आरोपित महिला को एक होटल में ले गया। वहां कमरे में उसने महिला से दुष्कर्म किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें