Hindi Newsबिहार न्यूज़Man killed and thrown in litchi garden Bhagalpur friends accused of Murder

भागलपुर में युवक को मारकर लीची के बगीचे में फेंका, दोस्तों ने ही किया मर्डर

भागलपुर जिले के बिहपुर में एक शख्स को उसके साथियों ने मारकर लीची के बगीचे में फेंक दिया। युवक आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है। उसका परिवार दिल्ली में रहता है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 3 Dec 2024 12:13 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के भागलपुर जिले में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर उसके शव को लीची के बगीचे में फेंक दिया गया। वारदात बिहपुर के काजीटोला की है। सोमवार को युवक का शव लीजी के बगीचे में मिलने से सनसनी मच गई। मृतक की पहचान बभनगामा के वार्ड 12 निवासी इंतकाम के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि आपसी विवाद में दोस्तों ने मिलकर ही इंतकाम की हत्या कर दी, फिर शव को वहां फेंक दिया। प्रथमदृष्टया रस्सी से गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका है। युवक के चेहरे पर भी चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर ही रही है।

जानकारी के अनुसार सुबह के समय लीची के बगीचे से थोड़ी दूर मंसूर आलम के बासा के पास खून के धब्बे मिले। बासा में लहगा टटिया भी टूटा हुआ था। मंसूर ने इसकी जानकारी सरपंच सुल्तान किंग को दी। इसी दौरान पता चला कि लीची के बगीचे में एक लाश पड़ी है। इसके बाद सरपंच ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें:खाने में जहर दे मारना चाहती थी भाभी, हत्या की आशंका में देवर ने उसे ही मार डाला

मौके पर डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच की। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक इंतकाम का परिवार दिल्ली में रहता है और उसकी भी आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले को लेकर किसी ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें