मॉल में हुआ प्यार, कॉन्स्टेबल बनी नीतू तो पकंज संग बसाया परिवार; अवैध संबंध में गला काट हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी
डीआईजी ने बताया कि अभी तक की जांच में यह पता चला है कि महिला कॉन्स्टेबल एक अन्य कॉन्स्टेबल के प्यार में थी और दोनों हाल ही में जिले से बाहर घूमते भी देखे गए थे। इस कॉन्स्टेबल से पूछताछ हो रही है।
बिहार में गला काट हत्याकांड ने सबको दहला कर दिया है। एक ही परिवार के पांच लोग मर चुके हैं और इस वारदात ने सबको सन्न कर दिया है। भागलपुर में महिला सिपाही नीतू, उसके दो बच्चों, साल और फिर पति की मौत को लेकर लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं। शक जताया जा रहा है कि अवैध संबंध के चक्कर में हत्याएं हुई हैं और अभी इसकी जांच भी की जा रही है। पुलिस ने बताया है कि पहले चार हत्याएं हुईं और उसके बाद पंकज ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है।
इस भयानक कांड की पूरी जांच के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी। लेकिन नीतू और पंकज के लव मैरिज का यह अंजाम होगा ऐसा शायद किसी ने भी नहीं सोचा था। बताया जाता है कि नीतू और पकंज पहले एक मॉल में काम करते थे। यहीं पर दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ा। मॉल में नौकरी करते-करते ही नीतू ने कॉन्स्टेबल की परीक्षा पास कर ली और वो सिपाही बन गई। 2016 बैच की सिपाही नीतू नवगछिया में तैनात थी। साल 2022 में उसका तबादला भागलपुर पुलिस बल में हो गया था। अपनी ट्रेनिंग खत्म होने के बाद नीतू ने आरा के रहने वाले अपने प्रेमी पंकज से शादी रचा ली थी।
ईंट से पत्नी पर किया हमला
इस हत्याकांड को लेकर यह कहा जा रहा है कि पंकज को यह शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध है। इसी शक में उसने अपनी पत्नी, दो बच्चों और सास की हत्या कर खुद फांसी के फंदे से झूल गया। यह घटना भागलपुर पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में हुआ है। मरने से पहले पंकज कुमार ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था और उसनें लिखा गया था कि उसकी पत्नी नीतू कुमारी ने अपने बच्चों और मां की हत्या की है। इस बात से गुस्सा होकर उसने ईंट से हमला कर पत्नी को मार डाला और फिर खुद सुसाइड कर ली।
घर के अंदर खून ही खून
यह मामला उस वक्त सामने आया जब नीतू का दूध वाला क्वार्टर संख्या - CB/38 के बाहर पहुंचा और उसने वहां दरवाजे पर दस्तक दी। जब घर के अंदर से किसी ने भी कोई जवाब नहीं दिया तब उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी सूचना दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घर का दरवाजा तोड़ा और फिर अंदर का नजारा देख सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं। घर की छत से पंकज लटका हुआ था। उसकी पत्नी और दो बच्चे खून से लथपथ पड़े हुए थे। एक बुजुर्ग महिला भी खून से सनी वहां पड़ी हुई थीं।
क्राइम सीन को देखकर यह पता चल रहा था कि किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था। तुरंत क्राइम और फॉरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में भागलपुर रेंज के डीआईजी, विवेकानंद ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि युवक को अपनी पत्नी पर शक था कि उसके अवैध संबंध है। नीतू बक्सर जिले की रहने वाली है और वो साल 2016 बैच की कॉन्स्टेबल है। उसने करीब नौ साल पहले पंकज से प्रेम विवाह किया था।
एक कॉन्स्टेबल के प्यार में थी नीतू...
DIG ने बताया कि जब पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची तब कॉन्स्टेबल और उनके दो बच्चों की लाश बिस्तर पर पड़ी थी। वही नीतू की मां की लाश दूसरे कमरे के बिस्तर पर पड़ी हुई थी। सभी डेड बॉडी के गले पर तेज धार वाले हथियार से हमले का निशान था। नीतू के पति ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। डीआईजी ने बताया कि अभी तक की जांच में यह पता चला है कि महिला कॉन्स्टेबल एक अन्य कॉन्स्टेबल के प्यार में थी और दोनों हाल ही में जिले से बाहर घूमते भी देखे गए थे। इस कॉन्स्टेबल से पूछताछ हो रही है।
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद कर लिया है। फॉरेंसिक विभाग की टीम को इस चाकू पर खून के निशान मिले हैं जबकि इस हथियार को क्राइम के बाद धोया गया था। डीआईजी ने आगे बताया कि सुसाइड नोट मोबाइल फोन के नीचे रखा गया था।
पंकज ने ही सबको मार डाला...
पुलिस की शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि पंकज ने ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। इस गला काट हत्याकांड को अंजाम देने के बाद उसने अपनी पत्नी को फंसाने के लिए सुसाइड नोट छोड़ा था। ऐसा इसलिए क्योंकि वो अपने बच्चों और बुजुर्ग महिला की हत्या का आरोप अपने ऊपर नहीं ले सकता था। बहरहाल अभी पुलिस ने कहा है कि इस घटना की जांच-पड़ताल जारी है। यह भी सामने आया है कि अवैध संबंधों और कुछ अन्य घरेलू विवाद को लेकर पंकज और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था। नीतू अभी भागलपुर एसएसपी कार्यालय में पोस्टेड थी। दोनों पहले एक साथ मॉल में काम किया करते थ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।