Hindi Newsबिहार न्यूज़Man died during police raid in liquor case angry mob attacked constable

शराब मामले में पुलिस छापेमारी के दौरान शख्स की मौत, गुस्साई भीड़ ने सिपाही की कर दी धुनाई

वैशाली जिले के महुआ अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान एक शख्स पुलिस से बचने के लिए भागने लगा, जिसकी गिरने से मौत हो गई। इस पर ग्रामीणों ने बवाल काट दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 19 Oct 2024 10:46 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के वैशाली जिले में शनिवार को शराब मामले में पुलिस की छापेमारी के दौरान एक शख्स की मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। गुस्साई भीड़ ने पथराव कर पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। भीड़ ने एक सिपाही को बंधक बना लिया और उससे मारपीट की। सूचना मिलने पर डीएसपी सुमन सौरभ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। मामला महुआ थाना इलाके के जलालपुर गंगटी गांव का है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के कुछ लोग अवैध शराब के धंधे में लिप्त हैं। इसके बाद शनिवार को एक टीम छापेमारी करने के लिए गांव में पहुंची। इस दौरान पुलिसकर्मियों को देखकर 50 वर्षीय राजेंद्र पासवान भागने लगा। भागने के दौरान वह गिर गया और चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राजेंद्र का शव देखते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने तुरंत छापेमारी करने आए पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया।

ये भी पढ़ें:स्कूल में हथियार के साथ रील्स बनाकर वायरल की, पांच छात्रों को पकड़ ले गई पुलिस

वैशाली पुलिस की ओर से जारी बयान में एक सिपाही के घायल होने की बात कही गई है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया। स्थिति को काबू में लाने के लिए महुआ थाने से अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई गई। पुलिस के अनुसार मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में लोग पुलिसकर्मी को बंधक बनाकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, एक अन्य वीडियो में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों की ओर से लाठीचार्ज करते हुए नजर आ रहा है। हालांकि, पुलिस ने लाठीचार्ज की बात से इनकार किया है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें