ऑमलेट में नशीली दवा डाला, युवक को पेट्रोल डाल जलाया फिर तड़पने पर बरसाए डंडे, लव अफेयर में बिहार में खौफनाक मर्डर
नशीली दवा के असर होने पर पेट्रोल छिड़क कर जला दिया। आग से तड़पने परबांस के डंडे से सर पर प्रहार किया और एवं निर्मम तरीके से हत्या किया। साक्ष्य मिटाने के लिए दुबारा आग में झुलसा दिया गया।
बिहार में लव अफेयर में एक खौफनाक हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। मामला सहरसा जिले का है। जिले केे बसनही थाना द्वारा 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान तथा मानवीय आसूचना संकलन कर घटना के मुख्य आरोपी प्राथमिकी नामजद अभियुक्त बसनही निवासी लक्ष्मण यादव को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्त ने अपनी संलिप्ता स्वीकार किया।घटना का मुख्य कारण यह था कि लक्ष्मण यादव का इजमाईल संथाली टोला की एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग था।
बीते 4-5 दिन पहले मृतक जेठा ठुडू ने लक्ष्मण यादव को महिला के घर से बाहर निकलते हुए देख लिया था। इस बारे में जेठा टुडू ने संथाली टोला के सभी लोगों को इस की जानकारी दी गई थी। जिससे आक्रोशित होकर लक्ष्मण यादव द्वारा योजनाबद्ध तरीके से यह घटना को अंजाम दिया गया। सिमरीबख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश ठाकुर ने बसनही थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया 21 दिसंबर की सुबह करीब 8 बजे बसनही थानाध्यक्ष को इजमाईल संथाली टोला एंव बसनही गांव के बीच पगडंडी पर एक व्यक्ति का आधा जला शव पड़ा होने की सूचना मिली थी ।एसपी के निर्देश पर वरीय पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष घटनास्थल पहुंचे शव को कब्जे में लेकर साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम बुलाया गया।
कैसे दिया अंजाम
अभियुक्त लक्ष्मण यादव ने बताया गया कि जेठा ठुडू ने 21 दिसंबर को कुछ रूपये कर्ज मांगा। कर्ज देने के बहाने लक्ष्मण उसे अपने साथ लगमा बाजार लेकर गया। जहां ऑमलेट में नशीली दवा मिला दिया। उसके बाद लक्ष्मण जेठा ठुडू को अपने बासापास ले जाकर आग तापने लगा। नशीली दवा के असर होने पर पेट्रोल छिड़क कर जला दिया। आग से तड़पने परबांस के डंडे से सर पर प्रहार किया और एवं निर्मम तरीके से हत्या किया।
साक्ष्य मिटाने के लिए दुबारा आग में झुलसा दिया गया। मृतक का साइकिल, जलाने में इस्तेमाल पेट्रोल का कंटेनर व डंडा जब्त किया। टीम में सिमरीबख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश ठाकुर. पुनि मो सुजाउद्दीन, बसनही थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार, सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, पुअनि बब्लु कुमार, शारदा कुमारी सहित अन्य शामिल थे।