10 हजार रुपये के लिए युवक की बेरहमी से हत्या, बकाया मजदूरी मांगने पर मार डाला
कटिहार जिले के अमदाबाद में एक युवक की 10 हजार रुपये के लिए हत्या कर दी गई। मृतक के पिता का आरोप है कि उनका बेटा पंजाब में मजदूरी करने गया था। मजदूरी के 10 हजार बकाया मांगने पर आरोपियों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला।
बिहार के कटिहार जिले में मजदूरी के 10 हजार रुपये मांगने पर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र की है। मृतक की पहचान दक्षिणी करीमुल्लापुर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या पांच निवासी 29 साल के चंदन यादव के रूप में हुई है। उसका शव उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत के कचरा भवन के निकट सड़क किनारे खेत में मिला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतक के पिता जय नारायण यादव ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे उनका बेटा सुगेन मंडल नाम के शख्स से मजदूरी का बकाया 10 हजार रुपये लेने के लिए घर से निकला था। चंदन रात भर घर नहीं लौटा। शनिवार सुबह सूचना मिली कि चंदन को सुगेन मंडल और उसके साथियों ने मिलकर बेरहमी से पीटा और फिर उसे सड़क किनारे फेंक दिया।
परिवार के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और चंदन यादव को वहां से उठाकर अमदाबाद अस्पताल लेकर गए। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता ने बताया कि आरोपी सुगेन मंडल पंजाब में नहर निर्माण कार्य में उनके बेटे को बेटे मजदूरी के लिए ले गया था। उसके पास चंदन का मजदूरी का दस हजार रुपये बकाया था। चंदन करीब एक सप्ताह पहले ही मजदूरी कर पंजाब से घर लौटा था। वह जब भी सुगेन से पैसे मांगने जाता, तो वह धमकी और गाली देकर भगा दिया जाता। पिता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने मजदूरी के रुपये हड़पने के लिए चंदन की हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामचंद्र मंडल, अपर अध्यक्ष विजय कुमार राम, और एसआई उमेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की। मृतक के पिता जय नारायण यादव ने पूछे जाने पर बताया कि चंदन यादव की शादी पांच साल पहले बाखरगंज के गोसाई टोला में हुई थी। लेकिन कुछ समय बाद उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया। चंदन चार भाई-बहनों में अकेला बेटा था। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।