Hindi Newsबिहार न्यूज़Man brings snake to hosptial holiding its mouth when it bit him heavy ruckus

सांप ने काटा, तो उसका मुंह दबोचकर अस्पताल ले आया शख्स; मची अफरातफरी

भागलपुर अस्पताल में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक शख्स सांप को अपने हाथ में पकड़कर इलाज कराने पहुंच गया। जहरीले सांप ने उस शख्स को काट दिया था, वह डॉक्टर के पास सांप को भी गले में टांगकर ले आया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 16 Oct 2024 03:49 PM
share Share

बिहार के भागलपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार रात को मीराचक के रहने वाले प्रकाश मंडल को जहरीले सांप रसेल वाइपर ने काट लिया। प्रकाश ने हिम्मत दिखाकर खुद को डंसने वाले सांप का मुंह दबोचकर उसे पकड़ लिया। फिर उसे गले में डालकर लूंगी-गंजी पहने ही सीधे अस्पताल पहुंच गया। शख्स को सांप के साथ देखकर अस्पताल में अफरातफरी मच गई। वह अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की गली में काफी देर तक सांप को पकड़कर खड़ा रहा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

प्रकाश के साथ आया शख्स भी उसे संभालता नजर आया। मरीज के हाथ में सांप को देखकर डॉक्टर भी इलाज करने से घबराने लगे। डॉक्टर ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में इलाज करना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि जब तक सांप को हटाया नहीं जाता, तब तक इलाज नहीं शुरू हो सकता है। क्योंकि कहीं अगर सांप हाथ से छूट गया तो वह दूसरे लोगों को काट लेगा।

ये भी पढ़ें:मरने के लिए कुएं में कूदी महिला, सात दिनों बाद जिंदा निकली; सांप बन गया दोस्त

दरअसल, सांप जिंदा था और प्रकाश मंडल ने उसका मुंह दबोचकर उसे पकड़ा हुआ था। काफी देर बीत जाने के बाद प्रकाश धीरे से नीचे बैठा और सांप को पकड़े हुए ही जमीन पर लेट गया। फिर किसी तरह से उसके हाथ से सांप छुड़ाकर इलाज शुरू किया गया। मंगलवार देर रात तक उसका इलाज चलता रहा। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें