Hindi Newsबिहार न्यूज़Male teacher slaps female teachers in Bihar school after being questioned for coming late

लेट से स्कूल पहुंचे शिक्षक ने पूछने पर शिक्षिका को ही थप्पड़ मार दिया, भारी बवाल, हेडमास्टर सस्पेंड

  • समस्तीपुर के सरकारी स्कूल में देरी से पहुंचे शिक्षक ने पूछने पर शिक्षिका को थप्पड़ मार दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पूरा गांव उठकर स्कूल में जमा हो गया और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगा। गांव वालों के बवाल के बाद हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टीम, शाहपुर पटोरी, निज संवाददाताThu, 17 Oct 2024 12:35 AM
share Share

समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, इनायतपुर में मंगलवार को स्कूल में देरी से आए एक शिक्षक ने पूछने पर शिक्षिका को ही थप्पड़ मार दिया। देर से आए शिक्षक के ही पास स्कूल की चाबी रहती है और उसके लेट आने के कारण समय पर पहुंचे बच्चे और टीचर को बाहर ही इंतजार करना पड़ रहा था। महिला टीचर को थप्पड़ मारने की खबर सुनकर गांव के लोग जुट गए और स्कूल में काफी देर तक हंगामा किया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) पहुंचे और शिक्षक पर कार्रवाई की अनुशंसा की, तब सभी शांत हुए। ग्रामीणों की शिकायत के बाद स्कूल के हेडमास्टर को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

विवाद स्कूल की चाबी रखने वाले शिक्षक के देर से आने के कारण हुआ। गांव के लोगों ने बताया कि उक्त शिक्षक हमेशा देर से ही स्कूल आते हैं। पीड़ित शिक्षिका सुबह जब पहुंची तो स्कूल बंद था। काफी इंतजार के बाद चाबी रखने वाले शिक्षक पहुंचे तो शिक्षिका ने कहा कि अब हेडमास्टर के आने के बाद ही स्कूल खुलेगा। इस पर शिक्षक और शिक्षिका में तीखी बहस हो गई। इसी बीच शिक्षक ने शिक्षिका पर थप्पड़ चला दिया। जानकारी मिलने के बाद वहां पहुंचे ग्रामीण इतने उग्र हो गए कि पुलिस बुलानी पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही पटोरी पुलिस स्कूल पहुंची। बीईओ राकेश कुमार भी स्कूल पहुंचे।

ग्रामीणों के उग्र तेवर को देखते हुए बीईओ ने गांव के लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों से बात की। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के हेडमास्टर अमरजीत कुमार की सुस्ती और लापरवाही के कारण स्कूल की व्यवस्था बदतर हो चुकी है। हेडमास्टर के सामने ग्रामीणों ने बीईओ को बताया कि वो नशापान करते हैं और अक्सर नशा करके स्कूल आते हैं। स्कूल में अवैध राशि वसूलते हुए उनका वीडियो भी वायरल हो चुका है। बीईओ ने ग्रामीणों से कहा कि अमरजीत के खिलाफ पहले ही छह मामलों की जांच चल रही है। कई बार अवैध राशि वसूली जैसी शिकायत मिलने के बाद शिक्षक अरविंद को भी हिदायत दी जा चुकी है। ग्रामीणों ने एक स्वर से कहा कि अगर आरोपित शिक्षक और हेडमास्टर को नहीं हटाया गया तो वे स्कूल में ताला लगा देंगे।

आरोपी शिक्षक ने शिक्षिका से मांगी सार्वजनिक माफी

स्थिति की नजाकत को समझते हुए बीईओ राकेश कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर से बात की। फिर उन्होंने ग्रामीणों के सामने ऐलान किया कि डीईओ के निर्देश पर प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जा रही है। बीईओ ने शिक्षिका को आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराने का निर्देश दिया। बाद में आरोपी शिक्षक ने सार्वजनिक रूप से शिक्षिका से माफी मांग ली। इसके बाद एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई।

देर से ताला खोलने को लेकर हुआ विवाद

स्स्कूल के सभी कमरों की चाबी शिक्षक अरविंद के पास रहती है और उन्हें ही स्कूल के कमरों को खोलने का दायित्व मिला है। शिक्षकों का आरोप है कि अरविंद हर रोज देर से आते हैं। इस कारण शिक्षक-शिक्षिकाओं को बाहर इंतजार करना पड़ता है। मंगलवार सुबह 9:05 बजे तक स्कूल के सभी शिक्षक आ चुके थे लेकिन अरविंद 9:15 बजे पहुंचे। शिक्षिका विनीता कुमारी ने अरविंद से कहा कि वे अब कमरे का ताला ना खोलें। अब हेडमास्टर के आने के बाद ही ताला खुलेगा। इसके बाद अरविंद ने चाबी जमीन पर फेंक दी और विनीता से बहस करने लगे। इसी दौरान अरविंद ने विनीता को थप्पड़ जड़ दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें