Hindi Newsबिहार न्यूज़Male and female teacher obscene act in classroom ruckus in school when students saw them

क्लासरूम में अश्लील हरकत करने लगे शिक्षक और शिक्षिका, छात्राओं ने देखा तो स्कूल में मचा बवाल

पश्चिम चंपारण जिले के मैनाटांड़ के एक प्राइमरी स्कूल में पुरुष और महिला टीचर क्लासरूम के अंदर ही अश्लील हरकत करने लग गए। जब छात्राओं ने उन्हें देख लिया तो अपने अभिभावकों को बताया। इस पर स्कूल में लोगों ने हंगामा कर दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बेतियाThu, 24 Oct 2024 03:40 PM
share Share

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक और शिक्षिका क्लासरूम के अंदर ही अश्लील हरकत करने लगे। जब छात्राओं ने उन्हें गलत हरकत करते हुए देख लिया तो उन्होंने अपने घर वालों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद अभिभावकों ने स्कूल में गुरुवार को जमकर बवाल काट दिया। मामला मैनाटाड़ प्रखंड के बेलवा टोला प्राथमिक विद्यालय का है। सरपंच श्रवण कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अभिभावक एवं अन्य ग्रामीण गुरुवार को स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। शिक्षक और शिक्षिका की शिकायत बीईओ कृष्णा कुमारी से की गई।

जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर के समय स्कूल के एक शिक्षक और शिक्षिका दूसरी कक्षा के क्लासरूम में बैठकर गलत हरकत कर रहे थे। दोनों को स्कूल की छात्राओं ने देख लिया। छात्राओं ने घर पहुंचकर अपने अभिभावकों को इसकी जानकारी दी। गुरुवार को जब स्कूल खुला तो सुबह सरपंच श्रवण कुमार, रंजेश कुमार, लक्ष्मण पटेल, प्रेम प्रकाश साह, नितेश कुमार, राजेश प्रसाद, हीरामन पंडित समेत अन्य लोग वहां पहुंचे और हंगामा करने लगे। अभिभावकों की सूचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) कृष्णा कुमारी, बीआरपी बिहारी राम, एमडीएम प्रभारी शशि कुमार और लेखपाल निर्भय कुमार मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें:छठ पूजा में सरकारी स्कूलों की चार दिनों की छुट्टी, शिक्षा विभाग का आदेश

बीईओ ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विद्या के मंदिर में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीईओ ने छात्राओं को अलग ले जाकर बातचीत की और मामले की सत्यता की जांच की। छात्राओं से बातचीत के बीईओ ने बताया कि यह मामला सही है। स्कूल परिसर में ऐसे कुकृत्य पर कार्रवाई के लिए उच्च पदाधिकारियों को लिखा जा रहा है। जल्द ही ऐक्शन लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें