Hindi Newsबिहार न्यूज़mahatma gandhi and ambedkar photo will be in jan suraaj party flag

दो साल से गांधी पर सवार प्रशांत किशोर को आंबेडकर की दरकार; जन सुराज पार्टी के झंडे में दोनों होंगे

प्रशांत किशोर ने बताया है कि जन सुराज पार्टी के झंडे में महात्मा गांधी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर होगी। यहां आपको बता दें कि अब तक जन सुराज के सारे कार्यक्रमों के दौरान झंडे और बैनर में सिर्फ महात्मा गांधी की तस्वीर नजर आती थी।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 06:12 PM
share Share

बिहार में नई राजनीतिक पार्टी जन सुराज का ऐलान हो चुका है। प्रशांत किशोर ने इस नई पार्टी का ऐलान किया है। प्रशांत किशोर ने बताया है कि जन सुराज पार्टी के झंडे में महात्मा गांधी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर होगी। यहां आपको बता दें कि अब तक जन सुराज के सारे कार्यक्रमों के दौरान झंडे और बैनर में सिर्फ महात्मा गांधी की तस्वीर नजर आती थी। लेकिन अब नई पार्टी के ऐलान के साथ ही यह भी साफ किया गया है कि पार्टी के झंडे में महात्मा गंधी के साथ-साथ भीमराव अंबेडकर की भी तस्वीर होगी।

प्रशांत किशोर ने बताया कि जन सुराज दल कुछ संविधानों पर टिकी होगी। प्रशांत किशोर ने बताया कि अध्यक्ष का कार्यकाल 1 साल का होगा। और लीडरशीप काउंसिल यानी जो लोग इस दल को चलाएंगे उनका कार्यकाल दो साल होगा। दूसरी बात यह तय की गई है कि यह पहला ऐसा दल होगा जहां पर उम्मीदवारों का चयन जनता करेगी। इस दल में उम्मीदवारों का चयन कोई व्यक्ति या फिर किसी व्यक्ति या नेताओं का समूह नहीं करेगा। देश में पहली बार एक ऐसा दल होगा जिसमें दल के उम्मीदवारों का चुनाव जनता के द्वारा किया जाएगा। प्रशांत किशोर ने इसके लिए लिए अमेरिका का उदाहरण दिया।

पढ़ें: जानिए कौन हैं मनोज भारती जिनको प्रशांत किशोर ने बनाया जन सुराज पार्टी का अध्यक्ष

प्रशांत किशोर ने आगे बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में मार्च से पहले जितने लोग उम्मीदवारी चाहते हैं उनको चुनाव जाएगा और उनका नाम सार्वजनिक तौर पर प्रकाशित किया जाएगा और उसके बाद मार्च से लेकर नवंबर तक उस क्षेत्र के जो संस्थापक सदस्य है जो वहां की जनता है सबको जांचने-परखने के बाद छह महीने में जिसपर मुहर लगाएगा उसे ही उम्मीदवार बनाया जाएगा।

प्रशांत किशोर ने आगे बताया कि जन सुराज देश का पहला ऐसा दल है जिसने अपने संविधान में राइट टू रिकॉल का प्रावधान किया है। अगर आपका वोट लेने के बाद कोई उम्मीदवार सही से काम नहीं करता है तो उसे ढाई साल बाद जनता द्वारा वापस बुला लिया जाएगा। इसके बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी तक जन सुराज के अभियान में हम लोग एक महात्मा गाँधी को साथ लेकर चले हैं। संविधान बनाने वाले लोगों ने गांव में सैकड़ों लोगों से बातचीत की है और फिर यह तय किया है कि दल का जो आधिकारिक झंडा होगा यानी जन सुराज पार्टी का जो आधिकारिक झंडा हम चुनाव आयोग को देंगे उसमें महात्मा गांधी के साथ-साथ बाबा साहब अंबेडकर की भी तस्वीर होगी।

इसके बाद प्रशांत किशोर ने वहां मौजूद लोगों से यह भी पूछा कि इसपर सबकी सहमति है या नहीं है। हाथ उठा कर कहिए। जोड़ लिया जाए ना। सबकी सहमति है तो हो गया काम। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें