रेलवे का अंडरग्राउंड रास्ता डूबा
झंझारपुर स्टेशन के अंडरग्राउंड में डेढ़ से दो फीट पानी भरा है, जिससे यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर आने-जाने में कठिनाई हो रही है। रेलवे नगर परिषद के पंप पर निर्भर है, जो पानी निकालने में...
झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर स्टेशन के प्लेटफार्म के नीचे से बना अंडरग्राउंड में डेढ़ से दो फीट पानी भरा हुआ है। इसी अंडरग्राउंड होकर यात्री प्लेटफॉर्म नंबर दो व तीन पर आते जाते हैं। ऐसे में अंडरग्राउंड रास्ता में पानी जमा होने के कारण यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए दोनों प्लेटफार्म पर जाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अंडरग्राउंड में गुरुवार से ही पानी भरा हुआ है। जब भी दो व तीन नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन आती है तो उसमें से उतरने वाले यात्रियों को बाहर निकलने के साथ ही चढ़ने के लिए जाने वाले यात्रियों को इस पानी से हेलकर जाने को मजबूर होते हैं। अंडरग्राउंड का पानी निकालने के लिए रेलवे को नगर परिषद द्वारा सड़क पर जमा पानी की निकासी के लिए लगाए गए मोटर पम्प के भरोसे रहना पड़ता है। झंझारपुर के आईओडब्ल्यू रमेश कुमार ने बताया कि जैसे ही नगर परिषद का पम्प चलेगा अंडरग्राउंड का भी पानी स्वत: निकल जाएगा। इधर झंझारपुर आरएस बाजार जाने वाली सड़क भी वर्षा के पानी मे डूबा हुआ है। सड़क से सटे दुकानों में भी पानी घुस गया है। सड़क पर कहीं दो तो कहीं तीन फीट तक पानी जमा है। शुक्रवार को दो बजे तक नगर परिषद का पम्प चालू नहीं किया था। जिससे पानी निकल सके। हालांकि मुख्य पार्षद बबिता शर्मा ने कहा कि ऑपरेशन को पम्प चालू करने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।