Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीViolence Erupts Over Land Demarcation for Panchayat Building in Rajnagar

पंचायत सरकार भवन की जमीन मापी का विरोध करने पर एफआईआर

राजनगर के सतघारा पंचायत में पंचायत सरकार भवन के लिए चयनित जमीन का सीमांकन करने गई सरकारी टीम पर 5 नामजद और 30 से अधिक अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया। एफआईआर में सरकारी कार्य में बाधा डालने और जान से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 14 Sep 2024 11:25 PM
share Share

राजनगर, एक प्रतिनिधि। राजनगर के सतघारा पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए चयनित जमीन का सीमांकन करने पहुंचे सरकारी टीम का विरोध करते हुए मारपीट के लिए उतारू होने के मामले में पांच नामजद व 30 से अधिक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज एफआईआर में सभी अभियुक्त पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व जान से मारने का धमकी देने का आरोप है। बतौर मजिस्ट्रेट सीमांकन स्थल पर मौजूद राजस्व कर्मचारी प्रकाश कुमार के शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मधुबनी सदर अनुमंडल के एसडीएम अश्वनी कुमार के निर्देश पर अंचल अमीन प्रदीप बैठा व आलोक राणा के साथ प्रकाश कुमार शुक्रवार को सतघारा के पंचायत सरकार भवन के लिए चयनित जमीन का सीमांकन करने गया था। साथ में एसआई अमित कुमार वर्मा व अन्य पुलिस बल भी था। मापी कार्य शुरू करते हीं मदनी हुसैन, सौकत हुसैन, तमन्ना हुसैन, गुलजार हुसैन व नौशाद हुसैन सभी पेसर सरदार हुसैन साकिन सतघारा राजनगर एवं 30 से अधिक अज्ञात लाठी-डंडा से लैश होकर मौके पर पहुंचा। एवं मापी कार्य रोकने को कहा। समझाने का प्रयास करने पर सभी लोग मारपीट के लिए उतारू हो गए। जिसके बाद मापी कार्य रोक दिया गया। थानेदार सचिन कुमार ने इसकी जानकारी दी। बताया कि सभी के खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई शुरू है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें