सीओ से निर्माण कार्य पर रोक लगाने की गुहार
बिस्फी के सादुल्हपुर के ग्रामीणों ने सीओ निलेश कुमार को आवेदन देकर वैद्यनाथ चौक के पास अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि सिहवाडा के दंबगों द्वारा जबरन निर्माण कराया जा रहा...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 14 Sep 2024 12:02 AM
बिस्फी। सादुल्हपुर के ग्रामीणों ने सीओ बिस्फी निलेश कुमार को आवेदन देकर एसएच-75 वैद्यनाथ चौक के पास की भूमि पर अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है। दिये आवेदन में ग्रामीण रामदयाल साह, श्याम ठाकुर, सोमन दास, शंभूनाथ ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि सिहवाडा के दंबगों द्वारा जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। विरोध करने पर देख लेने की धमकी दी जा रही है।आवेदन पर तत्काल मापी करा कर हो रहे निर्माण पर रोक लगाने की मांग की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।