प्रखंड को मिला 78 आवास का लक्ष्य
घोघरडीहा में, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 78 आवास के लिए लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। बीडीओ धीरेन्द्र कुमार धीरज ने बताया कि इस योजना का लक्ष्य सौ दिन में आवास पूर्ण करना है। केवटना...
घोघरडीहा, निज संवाददाता। 78 आवास के लिए लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया जाना है। बीडीओ धीरेन्द्र कुमार धीरज ने बताया कि मिशन सौ दिन के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर प्रखंड को 78 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस मिशन में योग्य लाभुकों को इसका लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत सौ दिन के अंदर आवास पूर्ण करना है। उन्होंने कहा कि प्राप्त लक्ष्य में पंचायत वार लाभुकों की सूची उपलब्ध है।जिसके आधार पर लाभुक का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। बीडीओ ने बताया कि भौतिक सत्यापन के बाद योग्य लाभुकों को इस योजना का लाभ देते हुए योजना की पहली किश्त की राशि आवंटित की जाएगी। जानकारी के अनुसार प्रखंड को 78 आवास योजना के लाभुकों में सबसे ज्यादा केवटना पंचायत में 19 लाभुक हैं। वहीं नौवाबाखर, अमहि, इनरबा, को एक-एक , ब्रह्मपुर उतरी को चार, ब्रह्मपुर दक्षणी एवं परसा उतरी को छह-छह, परसा दक्षणी को दो, ब्रह्मपुरा बथनाहा को तीन, चिकना को सात, सरौती को तीन, बसुआरी को छह, एवं छजना पंचायत को चार लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जाना है। वहीं सुदै रतौली, पिरोजगढ़, विशनपुर पंचायत में एक भी लाभुक इस योजना से लाभान्वित नही होंगे। प्रखंड को प्राप्त मिशन सौ दिन के तहत 78 आवास को पूर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।