हेलमेट पहनने से यात्रा होती है सुरक्षित
झंझारपुर में शनिवार शाम को वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। बाइक चालकों को हेलमेट पहनने की सलाह दी गई और उनके डिक्की की तलाशी ली गई। चार पहिया वाहनों की भी जांच की गई। यह अभियान क्राइम कंट्रोल के तहत...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 28 Sep 2024 10:13 PM
Share
झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। बाइक चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट पहनने की नसीहत तो दी जा रही थी। सभी बाइक चालकों के डिक्की और उसके शरीर की तलाशी ली जा रही थी। चार चक्के वाहनों को रोककर उसके डिक्की और अन्य जगहों की तलाशी ली जा रही थी। अपर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा की क्राइम कंट्रोल को लेकर यह विशेष अभियान मुख्यालय के निर्देश पर चलाया गया है। ताकि सड़क मार्ग से शराब व अन्य कोई सामान ले जाने वाले लोग पुलिस की हत्थे चढ़ सके और उन्हें चिन्हित किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।