शहरी घरों को मिलेगा यूनिक कोड
नगर परिषद के सभी घरों को एक यूनिक कोड दिया जाएगा ताकि गृहस्वामी की सभी जानकारी दी जा सके। इसके लिए डिजिटल मैपिंग कार्य शुरू होगा।
झंझारपुर। नगर परिषद के सभी घरों का अपना एक यूनिक कोड मिलेगा। नंबर प्लेट सभी घरों में मुफ्त लगाए जाएंगे। कोड नंबर में गृहस्वामी की सभी प्रकार की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए डिजिटल मैपिंग का कार्य किया जाएगा। इस मैपिंग को लेकर जीआईएस मैपिंग एवं प्रॉपर्टी सर्वे की एकदिवसीय कार्यशाला गुरुवार को नगर परिषद भवन में हुई। सभी वार्ड पार्षद एवं मुख्य पार्षद की उपस्थिति में सर्वे टीम के नोडल पदाधिकारी सह नगर योजना पर्यवेक्षक अदनान अहमद में वस्तिार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डिजिटल सर्वे होने से आगे किसी भी प्रकार की कार्य योजना बनाने, स्मार्ट सिटी की प्लानिंग करने एवं शहरीकरण के वस्तिारित करण योजना सुविधाजनक बनेगी। यूनिक नंबर के द्वारा उस घर के अगल-बगल के एरिया, संपत्ति,नाला, सड़क बिजली के पोल आदि की जानकारी भी तुरंत मिल जाएगी। प्रारंभिक तौर पर नप के सबसे कम जनसंख्या वाले वार्ड में इस काम की शुरुआत की जाएगी। बैठक में ईओ मनोज कुमार ने जल जीवन हरियाली को लेकर वार्ड पार्षदों से अपने वार्ड में चापाकल के पास सोख्ता निर्माण, पोखर के जीर्णोद्धार, नगर निकाय के भवन में वाटर हार्वेस्टिंग व कुआं के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव लिया। बैठक में मुख्य पार्षद बबीता शर्मा, उपमुख्य पार्षद साबिया प्रवीण के अलावा अधिकांश वार्ड पार्षद मौजूद थे। उन्होंने बताया कि दिल्ली के सी ई इन्फो सस्टिम नामक कंपनी को नगर विकास विभाग ने उक्त काम करने की जवाब देही दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।