दिव्यांगों का बनेगा यूडीआईडी कार्ड
बेनीपट्टी में 21 एवं 22 अक्टूबर को दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाने का शिविर आयोजित किया जाएगा। दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त दिव्यांगों का स्मार्ट यूडीआईडी कार्ड बनाया जाएगा और नए दिव्यांगों...
बेनीपट्टी। दिव्यांगों का यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए अनुमंडल अस्पताल बेनीपट्टी में दो दिवसीय शिविर लगाये जाएंगे। 21 एवं 22 अक्टूबर को शिविर में दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त दिव्यांगों का स्मार्ट यूडीआईडी कार्ड बनाया जाएगा साथ ही नये दिव्यांगों की जांच कर नया प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सह डीएम मधुबनी ने इसके लिए शिविर में ससमय विशेषज्ञ चिकित्सकों को पहुंचने का निर्देश दिया है। बेनीपट्टी के शिविर में डॉ.विकास मदन एवं हरिनंदनन अर्थो का प्रतिनियोजन किया गया है। सुबह दस बजे से चार बजे तक शिविर आयोजित रहेगा। अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि इसके लिए दिव्यांगों को अपने साथ आधार कार्ड, दिव्यांगता का प्रमाण पत्र एवं मोबाइल साथ लेकर आना है। समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक आशीष प्रकाश अमन ने बताया कि शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।