सांप के काटने से सात वर्षीय बालक की मौत
बासोपट्टी के भलुआही गांव में सात वर्षीय बालक शिवन कुमार मंडल की विषैले सांप के काटने से मौत हो गई। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन रास्ते में ही बालक ने दम तोड़ दिया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 29 Sep 2024 12:23 AM
बासोपट्टी। बासोपट्टी थाना के भलुआही गांव में विषले सांप के काटने से सात वर्षीय बालक शिवन कुमार मंडल की मौत हो गयी। बालक को सांप काटने के बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया। जहा रास्ते में ही बालक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया। अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। घटना को लेकर गांव में मातम है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।