महिला पर्यवेक्षिकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
मधुबनी में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा समेकित बाल विकास परियोजना के तहत महिला पर्यवेक्षिकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। उद्घाटन आईसीडीएस डीपीओ डॉ ललिता कुमारी ने किया। प्रशिक्षण में...
मधुबनी, एक संवाददाता। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा समेकित बाल विकास परियोजना के चयनित महिला पर्यवेक्षिकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को शुरू हुआ। इसका उद्घाटन आईसीडीएस डीपीओ डॉ ललिता कुमारी ने किया। प्रशिक्षण में जिले के आधा दर्जन प्रखंडों की महिला पर्यवेक्षिका भाग ले रही हैं। डीपीओ ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण के कारण बीमारी की दर में वृद्धि हो रही है। महिलाओं एवं बच्चों को पोषणयुक्त भोजन ग्रहण करने के लिए जागरूक करने की जरूरत है। स्पेशल कार्यक्रम में एनीमिया से ग्रसित बच्चों किशोरियों युवतियों धात्री एवं धात्री महिलाओं को पोषण से संबंधित जानकारी के बारे में बताया गया। प्रशिक्षकों ने महिला पर्यवेक्षक को कुपोषण की परिभाषा एवं उसके प्रकार, कुपोषण के कारण, बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर कुपोषण का प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षक के रूप में न्यूट्रीशन स्पेशलिस्ट निलेश यादव व कन्सल्टेंट सुकीर्ति चंद्रा मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।