संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव
फुलपरास के कोनार गांव में रविवार को 22 वर्षीय महिला जमुनी खातून का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला के गले पर निशान हैं, जो...

फुलपरास। थाना क्षेत्र के कोनार गांव में रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने संदिग्ध हालत में एक 22 वर्षीय महिला की शव बरामद किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष अनुराग कुमार ने बताया कि एक महिला जमुनी खातून, पति नूर मोहम्मद इकबाल है का शव घर में संदिग्ध हालत में मिला। शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के गले में निशान है। जिससे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। लेकिन मृतका के किसी परिजन के बयान आने पर थाना में मामला दर्ज कर लिया जायेगा।
जबकि गांव में शव मिलने पर तरह तरह की चर्चा चल रही है। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि उसके ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़ फरार हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।