कागजात जुटाने में भूस्वामी हो रहे परेशान
बाबूबरही में 20 अगस्त से सर्वे कार्य शुरू हुआ है। भूस्वामियों को आवश्यक कागजात जुटाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों की भूमि उनके पिता और दादा के नाम पर है, जिनका निधन कई साल पहले हो...
बाबूबरही, निज संवाददाता। राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र में 20 अगस्त से सर्वे का कार्य शुरूआत हो गई है। आम भूस्वामी को इस संबंध में जानकारी देने के लिए विभागीय अधिकारी व कर्मियों द्वारा सर्वे में जिस जिस कागजात की मांग भूस्वामी से की जा रही है, उसमें अधिकांश के पास नहीं है। इसको जुटाने में संबंधित भूस्वामी को पसीना छूट रहा है। बरैल के किसान अमरेंद्र यादव, बेला के मनोज कुमार झा, पचरूखी के आनंद कुमार आदि ने बताया कि अधिकांश भूमि पिता व दादा जी के नाम पर दर्ज है। जिनकी मृत्यु हुए कई वर्ष हो गई है। अब विभागीय अधिकारी द्वारा मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र, खतियान और वंशावली की मांग की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।