Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsSurprise Inspection at Jhanjharpur Jail No Contraband Found

अधिकारियों ने उपकारा में की औचक छापेमारी

झंझारपुर में उपकारा पर गृह विभाग के निर्देश पर अचानक छापामारी की गई। अधिकारियों ने विभिन्न वार्डों, चिकित्सालय कक्ष और रसोईघर की जांच की। 1 घंटे तक निरीक्षण के बाद कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 19 Sep 2024 11:52 PM
share Share
Follow Us on

झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। गृह विभाग के निर्देशानुसार गुरुवार को सुबह 9 बजे अचानक स्थानीय अधिकारी उपकारा पहुंचे। बिना किसी सूचना के उपकारा में पहुंचकर विभिन्न वार्डों में छापामारी की। उपकारा के अंदर चिकित्सालय कक्ष, रसोई घर एवं अन्य जगहों पर भी अधिकारी पहुंचे। टीम में एसडीएम कुमार गौरव, एसडीपीओ पवन कुमार,एसएचओ रंजीत कुमार शामिल थे। कुछ सुरक्षा जवान भी मौजूद थे। उपकारा के अंदर जेल अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, जेल उपाधीक्षक आदित्य पांडे,जेल चिकित्सक डॉ. अमरेश कुमार सहित अन्य लोग भी साथ चल रहे थे। छापामारी दल में शामिल लोग वार्ड की तलाशी के बाद स्टोर रूम पहुंचे। स्टोर रूम में खाद्य सामग्री एवं अन्य सामग्री को भी देखा। रसोईघर की तलाशी ली। भोजन की गुणवत्ता को देखा और लगभग 1 घंटे तक उपकारा के अंदर विभिन्न जगहों का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों की टीम बाहर निकली। कारा अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद किया गया है। एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि उपकारा के अंदर की सफाई बेहतर दिख रही थी। गहन निरीक्षण किया गया और संयुक्त टीम का जांच प्रतिवेदन उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें