सीमा पर झाड़ियों में छुपाकर रखी नशीली व प्रतिबंधित दवा जब्त
हरिणे एसएसबी कैंप के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी मात्रा जब्त की। जब्ती में 101 बोतल प्रतिबंधित सिरप और 350 टेबलेट व कैप्सूल शामिल हैं। दवाओं को हरलाखी थाना की...
हरलाखी, एक संवाददाता। हरिणे एसएसबी कैंप के जवानों ने गस्ती के दौरान भारी मात्रा में नशीली व प्रतिबंधित दवा जब्त कर लिया। एसएसबी के एएसआई रमन नाथ नाका पार्टी के साथ बॉर्डर पीलर संख्या 280/23 से 280 के बीच पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की।बॉर्डर पीलर संख्या 280/26 के नजदीक झाड़ियों में नशीली व प्रतिबंधित दवा छुपाकर रखा हुआ था। बरामद दवाओं में 101 बोतल प्रतिबंधित सिरप एवं 350 पीस टेबलेट व कैप्सूल शामिल है। जवानों ने दवा को विधिवत जब्त कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए हरलाखी थाना की पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने बताया कि अज्ञात धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।