Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsSpeeding Biker Injures Mother and Son in Madhepur Escapes with Alcohol Bottles Found at Scene
बाइक की ठोकर से मां-बेटा जख्मी
मधेपुर थाना क्षेत्र के बोचही गांव में तेज गति से जा रही बाइक सवार ने मां-बेटे को ठोकर मारकर जख्मी कर दिया। बाइक सवार भी वहीं गिर गया, लेकिन भीड़ से बचकर भागने में सफल रहा। ठोकर के बाद स्थल पर शराब की...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 28 Aug 2024 12:04 AM
झंझारपुर/मधेपुर। मधेपुर थाना क्षेत्र के बोचही गांव में तेज गति से जा रही बाइक सवार ने ठोकर मारकर मां-बेटे को जख्मी कर दिया। बाइक सवार भी वहीं पर नीचे गिर गया। भीड़ ने बाइक सवार को दबोचने की कोशिश की मगर वह किसी तरह बाइक लेकर भागने में सफल हुआ। ठोकर के बाद स्थल पर एक झोला गिरा जिसमें शराब की बोतले थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।