‘सामाजिक न्याय की धारा होगी मजबूत
मधुबनी में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने राजद में शामिल होकर सामाजिक न्याय की धारा को मजबूत किया। जेपी सेनानी हनुमान प्रसाद राउत ने कहा कि राजद ने हमेशा अतिपिछड़ा, एससी, एसटी और...
मधुबनी। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के राजद में शामिल होने से समाजवादियों के गढ़ में सामाजिक न्याय की धारा मजबूत होगा। जेपी सेनानी और जदयू के पूर्व नेता हनुमान प्रसाद राउत ने प्रेस बयान जारी करते हुए यह बात कही। इन्होंने कहा कि मिथिलांचल में अतिपिछड़ा, एससी, एसटी व गरीबों के लिए राजद ही हमेशा संघर्ष किया है। इनके इस धारा में आने से बिहार में सामंती व मनुवादी सोच धाराशायी होगा। जदयू व भाजपा का गठबंधन केवल कमजोर लोगों को शोषण करने के लिए हुआ है। जदयू तो समाजवादी चादर ओढ़कर सामाजिक न्याय की धारा को खत्म करने पर तुला है और पूंजीपतियों के हार्थो पूरी व्यवस्था को गिरवी रख दिया है। लेकिन आने वाले चुनाव में जनता इन लोगों को सबक सिखायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।