Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीServer Down During Teacher Counseling at DRC Chaos Ensues

चार घंटे सर्वर ठप, बाधित हुई काउंसिलिंग

मधुबनी में डीआरसीसी में गुरुवार को होने वाले समक्षमता पास शिक्षकों की काउंसिलिंग में सर्वर डाउन होने से चार घंटे तक उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही शिक्षकों का आधार अपडेट न होने से उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 9 Aug 2024 12:00 AM
share Share

मधुबनी। डीआरसीसी में गुरुवार को होने वाले समक्षमता पास शिक्षकों की काउंसिलिंग में लगभग चार घंटे तक सर्वर डाउन रहा। जिससे काउंसिलिंग में शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं द्वितीय स्लॉट में अपनी काउंसिलिंग कराने वाले प्रारंभिक शिक्षकों को लगभग चार बजे तक रिसिविंग नहीं दिया गया। जिससे वे भूख व प्यास से चारों तरफ भटकने को विवश रहे। मिठौली ग्रामीण क्षेत्र में डीआरसीसी होने के कारण यहां पर संसाधन और होटल की भी कमी है। वहीं डीआरसीसी परिसर भी जंगल की तरह बन गया है। अंदर बड़े हॉल में महज गिनती के तीन चार पंखे चल रहे थे। उपस्थिति दर्ज कराने के बाद शिक्षकों को थंब इंप्रेशन के लिए लाइन में लगना पड़ा। लेकिन यहां पर केवल दो थंब इंप्रेशन मशीन ही लगाया गया था। जिससे शिक्षकों को परेशानी हो रही थी। यहां पर लाइट की भी व्यवस्था कामचलाउ ही था। ऑपरेटर बारबार अपने लाईट को एडजस्ट करने में ही व्यस्त दिखा। क्योंकि शिक्षकों का यहां पर फोटो भी लिया जा रहा था। यहां पर डीईओ कार्यालय से प्रतिनियुक्त किये गये ओएस संजय कुमार शिक्षकों का डाटा और उनका हस्ताक्षर लेने का काम कर रहे थे।

आधार सत्यापन में शहर में जहां-तहां भटकते रहे शिक्षक

यहां के बाद काउंसिलिंग के लिए बनाये गये काउंटर पर शिक्षकों को भेज दिया जा रहा था। काउंटर पर तैनात कर्मियों ने बताया कि एक बजे के बाद से काम ही बंद है। सर्वर डाउन है इसलिए मिलान नहीं हो रहा है। शिक्षकों को यह जानकारी लगभग ढ़ाई घंटे बाद दी गयी। यहां से पहले यह कहा गया कि शिक्षकों का आधार अपडेट नहीं है। इसके बाद शिक्षकों में भागमभाग की हालत पैदा हो गयी। सभी अपने आधार अपडेट कराने और नंबर से अटैच करने के लिए भाग दौड़ करने लगे। वे यहां से वहां भटकने लगे। कोई बाहर लगे काउंटर पर सौ से तीन सौ रुपया देकर अपडेट कराने लगे तो कोई भीड़ को देखते हुए मधुबनी शहर पहुंच गये। अपडेट के लिए काउंटर पर पहुंचे तो बताया गया कि उनका आधार अपडेट है। इसके बाद जब वे काउंटर पर पहुंचे तो बताया गया कि सर्वर ही डाउन है। इसकी जानकारी होने के बाद काउंटर पर शिक्षकों और कर्मियों में कहासुनी होती रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें