देसी गोपालन योजना में 269 आवेदकों के आवेदनों की हुई स्क्रीनिंग
मधुबनी, नगर संवाददाता। जिला गव्य कार्यालय मधुबनी में गुरुवार को देसी गोपालक प्रोत्साहन योजना के
मधुबनी, नगर संवाददाता। जिला गव्य कार्यालय में गुरुवार को देसी गोपालक प्रोत्साहन योजना के तहत करीब 269 पशुपालकों के आवेदनों की स्क्रीनिंग हुई। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची थी। सभी आवेदकों को साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया। स्क्रीनिंग में अध्यक्ष एलडीएम गजेन्द्र मोहन झा के साथ सचिव जिला गव्य पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार और कमेटी के सदस्य जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक रमेश कुमार शर्मा की मौजूदगी में आवेदकों का साक्षात्कार भी लिया गया। इस दौरान अनुभवी पशुपालकों को वरीयता दी गई। इसमें वैसे आवेदन या तो वे पहले से कहीं गोपालन का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, या फिर वे डेयरी से जुड़कर अपना दूध बेच रहे हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता एलडीएम कर रहे थे। इस योजना के तहत दो एवं चार दुधारू पशु के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये थे। इसमें दो दुधारू पशु के लिए 25 आवेदकों को लाभ दिया जाना है। वहीं चार दुधारू मवेशी के लिए आठ पशुपालकों को लाभ मिलना है। इन आवेदनों के विरुद्ध करीब 178 आवेदक शामिल हुए। जिला गव्य पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि स्क्रीनिंग में सफल आवेदकों के आवेदन को ऋण की स्वीकृति के लिए विभिन्न बैंकों को भेजा जाएगा। देसी गोपालन प्रोप्तसाहन योजना के तहत इसबार राज्य से बाहर से दुधारू नश्ल की पशु की खरीद होनी है। इसमें गिर, साहिबाल और थारपारकर गाय की ही खरीद करनी है। इसके लिए सरकार की तरफ से पशु आपूर्तिकर्ता का भी चयन किया गया है। वहीं राज्य से बाहर से पशु मंगाकर पशुपालकों के घर तक पहुंचाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।