Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsSand-Laden Truck Accident at Babubarhi No Injuries Reported

बाबूबरही में बालू लदा हाइवा पलटा

बाबूबरही में शनिवार को बालू लोड हाइवा दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हाइवा थाना से निकलते समय एक फटे स्लैब में चक्का फंस गया, जिससे वह पलट गया। संयोग से घटनास्थल पर कोई नहीं था और कोई भी घायल नहीं हुआ। हाइवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 7 Sep 2024 04:31 PM
share Share
Follow Us on

बाबूबरही, निज संवाददाता। बाबूबरही थाना टर्निंग पर शनिवार को बालू लोड हाइवा दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिलिज होने के बाद हाइवा थाना से छूट कर जा रहा था। किसी के साथ कुछ नहीं हुआ। संयोग था कि घटनास्थल पर कोई नहीं था। वहां टेम्पो पार्किंग होती है और चाय की दुकान रहने से लोगों की जमावड़ा लगा रहता है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इसी हाइवा से नाला का स्लैब फूट गया था। उसकी मरम्मत कराई गई थी। लेकिन रिलीज होने के बाद उसी फूटे स्लैब में चक्का के फंसने से पलटी मार दी। हालांकि खड़गबनी रूट से ओवरलोड में थाना स्तर से हाइवा को पकड़ा गया। जिसे माइनर स्तर से फाइन की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें