Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीRabid Dog Injures Over 80 People in Jaynagar Local Residents Demand Action

एंटीरेबीज के लिए मच रही अफरातफरी

जयनगर में एक पागल कुत्ते ने 80 से अधिक लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। कुत्ते ने शहीद चौक, मारवाड़ी मोहल्ला, एफसीआई रोड और अन्य क्षेत्रों में हमला किया। जख्मी लोग अनुमंडल अस्पताल में एंटी रेबीज के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 14 Sep 2024 10:08 PM
share Share

जयनगर। एक संवाददाता जयनगर में एक पागल कुत्ते ने 80 से अधिक लोगों को काटकर जख्मी करने का मामला सामने आया है। इससे मुख्यालय समेत आसपास इलाकों में कुत्ते के आतंक से लोग परेशान हैं। जख्मी लोग अनुमंडल अस्पताल में एंटी रेबीज के लिए पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुत्ता शुक्रवार की शाम में आया तथा शहीद चौक, मारवाड़ी मोहल्ला, एफसीआई रोड, ब्लाक रोड समेत अन्य मोहल्ले के लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। मारवाड़ी मोहल्ले में एक बच्ची पर हमला कर दिया। हमले में बच्ची की आंख बच गयी। पागल कुत्ते ने देर शाम तक करीब 60 लोगों को काटकर घायल कर दिया। रात तक यह संख्या 80 हो गयी। जख्मी लोग अनुमंडलीय अस्पताल जाकर इलाज कराने पहुंचे।

बताया जाता है कि कुत्ता ग्रामीण इलाके गोवराही,बस्ती में आतंक मचा रखा था जो शहर की ओर आ गया। उसने एक-एक करके करीब 8-10 लोगों को बस स्टैण्ड व मुख्य सड़क, स्टेशन, शहीद चौक, गोबराही गांव के विभिन्न मार्ग पर जख्मी किया। इधर, लोगों ने प्रशासन व नगर पंचायत से कुत्ते को पकड़ने की अपील की है। अनुमंडल अस्पताल के डीएस डॉ रोनित ने बताया कि देर रात तक लगभग 42 से अधिक लोग यहां इलाज करवा रहे हैं। उपचार के बाद उन्हें एंटीरेबीज टीका दिया जा रहा है। अस्पताल में एंटीरेबीज टीका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें