Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीProtests Erupt in Karnpur Village Against Railway Line Closure

कर्णपुर गांव के ग्रामीणों ने रेल लाइन पर किया प्रदर्शन

झंझारपुर-लौकहा रेलखंड में कर्णपुर गांव के लोगों ने रेलवे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे ने उनके गांव जाने वाला एकमात्र रास्ता बंद कर दिया है। इससे पहले भी दो बार प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 18 Sep 2024 11:48 AM
share Share

झंझारपुर, निज संवाददाता। नव निर्मित झंझारपुर-लौकहा रेलखंड में पड़ने वाले अंधराठाढ़ी प्रखंड के कर्णपुर गांव के दर्जनों महिला-पुरुषों ने मंगलवार को पटरी पर रेलवे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन इसके पहले भी ग्रामीण दो बार कर चुके हैं। एक बार जिस दिन इस रेल लाइन का सीआरएस निरीक्षण हुआ था और दूसरी बार डीआरएम ने जिस दिन निरीक्षण किया उस दिन इसी तरह पटरी पर आकर कर्णपुर गांव के लोग प्रदर्शन कर विरोध जताया था। यह विरोध ग्रामीणों द्वारा झंझारपुर-लौकहा रेलखंड में आमान परिवर्तन के तहत बड़ी रेल लाइन बिछाने के दौरान कर्णपुर गांव जाने वाली एकमात्र रास्ता को लोहा का पोल गाड़ कर बंद कर दिए जाने के बाद से शुरू है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें