हत्याकांड के विरोध में पांच घंटे सड़क जाम
बाबूबरही के वलीपुर गांव के निवासी हरेराम सदाय की हत्या के खिलाफ परिजनों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर दिया। हत्यारे की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर पांच घंटे तक फुलपरास बरैल रोड पर शव रखकर...
बाबूबरही, निज संवाददाता। भैरवस्थान थाना के वलीपुर गांव निवासी हरेराम सदाय की हत्या के विरोध में शुक्रवार को हत्यारे को गिरफ्तार करने, न्याय देने सहित अन्य विभिन्न मांगों को लेकर मृतक आश्रित ने फुलपरास बरैल रोड पर रेलवे गुमटी के पास शव रख बांस बल्ला लगाकर पांच घंटे तक सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित परिजन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करने, पर्याप्त मुआवजा देने सहित अन्य मांग कर रहे थे। सड़क जाम के कारण फुलपरास, खुटौना, बाबूबरही, अंधराठाढ़ी, लदनियां प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत वाहन सवार और यात्रियों को पांच घंटे तक परेशानी झेलनी पड़ी। बीडीओ राधारमण मुरारी, थानाध्यक्ष चंद्रमणि, अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर दल बल के साथ पहुंचे। जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पोस्टमार्टम के बाद शव मिलने पर आश्रित उग्र हो गए। शव लेकर घटनास्थल पहुंच गए और फुलपरास बरैल रोड पर बांस बल्ला लगाकर परिचालन ठप कर दिया। बीडीओ और थानाध्यक्ष ने आश्रित को हर संभव मदद देने के आश्वासन पर सड़क जाम को समाप्त कराया गया।
संदिग्ध स्थिति में मिला था शव :बरैल चौक स्थित सौरभ सुहानी मीट हाउस के रसोईघर में गुरुवार को भैरवस्थान थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव निवासी हरेराम सदाय का शव संदिग्ध स्थिति में मिला। मृतक के बड़े भाई रामचंद्र सदाय के फर्द बयान पर होटल मालिक रौशन कुमार यादव के खिलाफ हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई। कहा गया है कि होटल मालिक के संग मृतक के बीच पैसे का लेनदेन होता रहा है। हरेराम उनके होटल पर खानेआता था। बुधवार को अपनी बहन श्रीदेवी के ससुराल धर्मवन (लदनियां थाना) से ननिहाल संतनगर (खुटौना थाना) के लिए हरेराम निकला था।
थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। एफएसएल टीम जांच कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।