Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीPrimary School in Basopatti Operates Without Building Children Study Under Open Sky

स्कूल को दी जमीन, भवन नहीं बना सका विभाग

बासोपट्टी के दिधिया टोल फेंट में नया प्राथमिक विद्यालय बिना भवन के चल रहा है। बच्चे या तो खुले आसमान के नीचे पढ़ते हैं या ग्रामीणों द्वारा बनाए गए फूस के घर में। 16 साल से स्कूल का भवन नहीं बना, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 11 Sep 2024 06:08 PM
share Share

बासोपट्टी। प्रखंड के दिधिया टोल फेंट स्थित नया प्राथमिक विद्यालय बिना भवन के ही चल रहा है। विद्यालय में नामांकित बच्चे या तो खुले आसमान के नीचे या फिर ग्रामीणों द्वारा बनाये गये फूस के घर में पढ़ने को मजबूर हैं। पहले यहां के बच्चे नदी किनारे सीमा विकास विभाग के एक कमरे में पढ़ाई करते थे। तब ग्रामीण राम सुनीत तिवारी ने विद्यालय के लिए पांच कट्ठा जमीन दान दिया। राज्यपाल के नाम स्कूल के लिए जमीन की रजिस्ट्री भी कर दी। उसके बाद भी अभी तक उस स्कूल को सरकारी पक्का भवन नसीब नही हुआ है। श्री तिवारी ने बताया कि स्कूल के लिए जमीन खरीद कर इसलिए रजिस्ट्री किए कि गांव में स्कूल हो और गांव के बच्चों को दूर जाकर पढ़ना न पड़े। लेकिन शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक इसे भवन नसीब नही हुआ है। विद्यालय की स्थापना को 16 वर्ष हो चुके हैं।

विद्यालय में दो शिक्षिका और डेढ़ सौ बच्चे नामांकित है। विद्यालय में भवन नही रहने के बाद ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से बांस और एसवेस्टस का एक घर बनाया। जिसमे कक्षा एक से पांच तक के सभी बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ते है। बारिश के समय बच्चों को पानी पार कर पढ़ाई के लिए जाना पर रहा है। जिससे बच्चों के परिजनों में भय का माहौल बना रहता है।

प्रभारी एचएम मंजू कुमारी ने बताया कि भवन को लेकर कई बार विभाग को सूचित किया गया है। लेकिन अभी तक कोई पहल नही हुई है। इससे लोग नाराज भी हैं।

स्कूल में भवन निर्माण के लिए कई बार विभाग को पत्र लिखा गया है। जल्द ही भवन निर्माण कार्य शुरू होगा।

-योगेंद्र कुमार, बीईओ, बासोपट्टी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें