घर से भारी मात्रा में नशीली दवा जब्त, आरोपित फरार
बासोपट्टी थाना की पुलिस ने एक घर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित-नशीली दवाएं जब्त की हैं। घर का मालिक दिलीप महतो मौके से फरार हो गया। पुलिस ने औषधि विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया है। इस कार्रवाई...
हरलाखी/बासोपट्टी, हिटी। बासोपट्टी पूर्वी में एक घर से बासोपट्टी थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित-नशीली दवाएं जब्त की है। कार्रवाई के दौरान घर का मालिक दिलीप महतो मौके से फरार हो गया। शनिवार की रात पुलिस ने घर में तलाशी के दौरान कई कार्टन में प्रतिबंधित-नशीली दवा जब्त कर बड़ी कार्रवाई की। रविवार को पुलिस ने जब्त दवाओं की जांच के लिए औषधि विभाग के अधिकारी को सूचना दे दी। इसके बाद दवा की जांच की गई। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर एसआई मुन्ना कुमार के लिखित प्रतिवेदन पर दिलीप महतो के विरुद्ध बासोपट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआई मुन्ना कुमार के नेतृत्व में पीएसआई राजेश कुमार के साथ पुलिस बल के जवानों ने यह कार्रवाई दिलीप महतो के आवासीय घर में की है। जानकारी के अनुसार पुलिस बाइक के सत्यापन के लिए दिलीप महतो के घर पर पहुंची। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि घर मे प्रतिबंधित नशीली दवा का गोदाम बना हुआ है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस से सूचना मिलने पर बीडीओ बीडीओ भी पहुंचे। घर के अंदर खुली दुकान में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा का कार्टन पाया गया है। सभी कार्टन में दवाएं भरी थी।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआई कंचन कुमार सिंह, राजकिशोर कुंवर, पीएसआई राजेश कुमार समेत सभी पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ घर से सभी दवाएं जब्त कर ली। करीब छह- छह हजार बोतल के कई कार्टन एवं भारी मात्रा में टेबलेट जब्त किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई बासोपट्टी बाजार एवं सीमावर्ती बाजार खौना, जानकीनगर, हरिने, पिपरौन बॉर्डर के अवैध दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।