Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPolice Arrest Three Suspects in Babubarhi Drug-Related Crimes

अलग-अलग कांडों में तीन आरोपित गिरफ्तार

बाबूबरही पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमें शराब लदी स्कॉर्पियो का मालिक मुरारी कुमार देव शामिल है, जो 2022 से फरार था। इसके अलावा, जीबछ प्रसाद और अबू साह को भी गैर जमानती वारंट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 21 Oct 2024 05:18 PM
share Share
Follow Us on

बाबूबरही, निज संवाददाता। बाबूबरही थाने की पुलिस सोमवार को तीन अलग-अलग कांडों के आरोपित को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि वर्ष 2022 में शराब लदी एक स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त हुई। उस वाहन पर सवार धंधेवाज भागने में सफल रहा। वाहन मालिक की पहचान राजनगर निवासी मुरारी कुमार देव के रूप में हुई जो फरार था। उसे रविवार को घर से गिरफ्तार किया गया। वहीं, गैर जमानती वारंट के आरोपित नवटोली बेला गांव के जीबछ प्रसाद तथा दुदाही गांव के अबू साह को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। तीनों को जेल भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें