पीएचसी का नहीं हुआ अपगे्रडेशन

तीन मंत्रियों द्वारा विधानसभा में आश्वासन देने के बाद भी मधेपुर पीएचसी का अपग्रेडेशन अभी तक धरातल पर नहीं हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 19 Feb 2020 12:24 AM
share Share

तीन मंत्रियों द्वारा विधानसभा में आश्वासन देने के बाद भी मधेपुर पीएचसी का अपग्रेडेशन अभी तक धरातल पर नहीं हुआ है। मामला मधेपुर पीएचसी को 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपग्रेडेशन का है। इस मामले को फुलपरास के विधायक गुलजार देवी ने गंभीरता से लिया है। विधायक ने स्वास्थ्य विभाग बिहार के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर इस योजना को धरातल पर उतारने की मांग की है। पत्र के साथ विधायक ने सदन में दिये गये तीनों आश्वासनों की छाया प्रति भी संलग्न किया है। प्रधान सचिव को लिखे पत्र में विधायक गुलजार देवी ने अपने द्वारा सदन में तारांकित प्रश्न उठाये जाने व उसके बदले दिये जवाब को भी उद्धृत किया है।

फिर वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सदन में सवाल के जवाब में आश्वासन दिया है कि मधेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को 30 बेड वाला सीएचसी में उत्क्रमित करने का आदेश दे दिया गया है। तीन मंत्रियों के द्वारा विधानसभा में दिये गये आश्वासन के बाद भी मधेपुर पीएचसी का अपग्रेडेशन नहीं हुआ है। उन्होंने प्रधान सचिव को इसकी समीक्षा कर योजना को धरातल पर उतारने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें