Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPandaul Violence Multiple Accused in Assault Case Involving Weapons

मारपीट में आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ केस

पंडौल में मारपीट के मामले में छह से अधिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पड़ोसी शराब पीकर गालियां दे रहे थे। मना करने पर आरोपी हथियारों से उनके घर में घुसे और उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 18 Oct 2024 11:30 PM
share Share
Follow Us on

पंडौल, एक संवाददाता। मारपीट को लेकर आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ पंडौल थाना में मामला दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र के सिसवा निवासी दुनिया नंद झा ने मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा है कि घटना की रात उनके पड़ोसी मुन्ना मिश्रा, श्रवण मिश्रा तथा विकास मिश्रा शराब पीकर हमलोगों का नाम लेकर गालियां दे रहा था। जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो हर्षित मिश्रा, नीतीश मिश्रा तथा गुड्डू मिश्रा आदि अपने हाथ में तलवार लाठी डंडा लेकर मेरे आंगन में घुस आए। श्रवण मिश्रा ने तलवार लेकर हमला कर दिया। जब मेरी पत्नी मुझे बचाने आई तो मुन्ना मिश्रा मेरी पत्नी मीना देवी के साथ बदसलूकी एवं अभद्र व्यवहार करने लगा। इस दौरान विकास मिश्रा डंडा लेकर सिर पर मारने लगा। इससे वह बेहोश होकर वहीं गिर गई। इस दौरान विकास मिश्रा ने गले से कान की बाली आदि छीन ली। जब उनकी बहु बचाने आई तो आरोपियों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें