Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPandaul Journalist attacked by multiple people in Bihar

पंचायत में आए लोगों से मारपीट, आठ पर केस

पंडौल, एक संवाददाता, पंचायत में हमले का शिकार। अधिकारियों ने दर्ज किया मारपीट का मामला।

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 6 Aug 2024 10:10 PM
share Share
Follow Us on

पंडौल, एक संवाददाता। पंचायत में आए लोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस संबंध में सकरी थाना में आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ थाना क्षेत्र के बलांट निवासी मो शहजादा ने मामला दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि कुछ दिन पूर्व मेरे भाई मो अली को मेरे ही गांव के कमरे आलम ने ब्लेड मारकर जख्मी कर दिया था। स्थानीय लोगों की गुहार पर आरोपी के खिलाफ कोई शिकायत थाना को नहीं किया गया था। उक्त मामले को लेकर जरहटीया में एक पंचायत रखा गया। इसमें दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर सलाह करा दिया गया। इसके बाद जैसे ही हम लोग पंचायत से बाहर निकले पहले से घात लगाकर बैठे मो अखलाक मो कमरे आलम समेत आधा दर्जन आरोपियों ने हमला कर दिया। सभी आरोपियों के हाथ में लाठी, गंड़ासा फरसा आदि था। बीच-बचाव करने आए चचेरे भाई एवं चाचा के साथ भी मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। बाद में उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ पंडौल पीएचसी में फर्द बयान दिया गया। इसके आधार पर सकरी थाना में आठ आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें