Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsOvergrown Bushes Raise Safety Concerns at Kamtaul Railway Station

कमतौल रेलवे स्टेशन परिसर में उगी झाड़ियां

कमतौल रेलवे स्टेशन परिसर में झाड़ियां उग गई हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में है। प्लेटफार्म का अधिकांश भाग जंगली पौधों से भरा है और शौचालय की कमी है। यात्रियों को रात में डर लगता है, क्योंकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 8 Sep 2024 04:34 PM
share Share
Follow Us on

बिस्फी, निप्र। दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर अवस्थित कमतौल रेलवे स्टेशन परिसर में झाड़ियां उग गई हैं। इस स्टेशन से चहुटा, जगवन, रघौली, मरवा, गोढौल, कमतौल, बिस्फी, भैरबा, बरदाहा, दमला, जानीपुर, हिरोपट्टी सहित दूर-दराज से यात्री सफर करते हैं। पांच सौ मीटर लंबे प्लेटफार्म का अधिकांश भाग जंगली पौधों सेभरा-पड़ा है। स्टेशन पर यात्रियों के लिए शौचालय की भी मुकम्मल व्यवस्था नहीं है। पेयजल के लिए एक चापाकल है। चहुटा के नवीन चौधरी, अहियारी के संजय ठाकुर, गोपाल ठाकुर, कुम्हरोली के अशरफ, कमतौल के उमाशंकर जायसवाल, हरिओम साह आदि ने बताया कि इस स्टेशन के पूर्वी भाग से रात में गुजरने पर काफी डर लगता है। सांप, बिच्छू, जंगली जानवर के काटने का डर रहता है। झाड़ियों में चोर-उच्चके के छिपे होने की आशंका भी रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें