Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsOver 50 of Inmates in Jhanjharpur Jail Linked to Alcohol-Related Offenses Legal Aid Sought

विधिक सेवा प्राधिकार ने जाना बंदियों का हाल

झंझारपुर उपकारा में 50 प्रतिशत से अधिक बंदी शराब से जुड़े मामलों में हैं। विधिक सेवा समिति के आदेश पर जेल विजिटिंग के दौरान 17 बंदियों ने विधि सहायता की मांग की। 11 बंदियों को शराब से जुड़े मामलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 29 Aug 2024 11:53 PM
share Share
Follow Us on

झंझारपुर। शराब से जुड़े मामलों के आरोपितों में चाहे वह शराब पीने का मामला हो या शराब बेचने के आरोपित या शराब लेकर जा रहे वाहन का मालिक। झंझारपुर उपकारा में ऐसे बंदियों की संख्या 50 प्रतिशत से भी अधिक है। इसकी जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव सुशांत कुमार के आदेश पर जेल विजिटिंग करने गए अधिवक्ता देवकांत प्रसाद ने दी है। उन्होंने कहा कि अनुमंडल विधिक सेवा समिति के आदेश पर झंझारपुर उपकारा में विचाराधीन कैदियों के बीच विधिक सहायता प्रदान करने के लिए जेल में संचालित विधिक सहायता केंद्र में पहुंचे थे। उन्होंने जेल में पुरुष एवं महिला बंदियों से मिलकर उन्हें आवश्यक विधि सहायता, कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए उनसे आवेदन प्राप्त करने के साथ ही उनकी समस्याओं से भी रूबरू हुए। जिसमें एक महिला कैदी सहित 17 बंदियों के द्वारा विधि सहायता प्राप्त कराने की मांग की गई। इन 17 बंदियों में 11 बंदी को शराब से जुड़े मामले में ही गिरफ्तार किया गया था। वहीं इन 17 बंदियों में से 14 बंदियों ने अधिवक्ता उपलब्ध कराने की भी मांग की है। जबकि दो बंदियों को कोर्ट के द्वारा जमानत मिलने के बाबजूद जमानतदार नहीं होने के कारण जेल में ही रहना पड़ रहा है। उन्होंने बेलर की मांग की है। उम्रकैद कारावास की सजा काट रहे एक कैदी ने कोर्ट से तीन माह के पैरोल पर घर जाने देने की मांग की है। जेल विजिटिंग में जेलर आदित्य पांडेय, कारा पुलिस आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें