शिवीपट्टी-मधुबनी टोल हेल्थ व वेलनेस सेंटर पर खुला प्रतिरक्षण कॉर्नर
राजनगर के शिवीपट्टी-मधुबनी टोल पर हेल्थ व वेलनेस सेंटर में नया प्रतिरक्षण कॉर्नर खोला गया। डॉ. निरंजन जायसवाल ने इसका उद्घाटन किया। यह केंद्र जन्म से पांच साल तक के बच्चों, किशोरियों और गर्भवती...
राजनगर, एक प्रतिनिधि। राजनगर के शिवीपट्टी-मधुबनी टोल स्थित हेल्थ व वेलनेस सेंटर पर नया प्रतिरक्षण कॉर्नर का उद्घाटन किया। पीएचसी प्रभारी डॉ निरंजन जायसवाल ने फीता काटकर प्रतिरक्षण कॉर्नर का विधिवत उद्घाटन किया। बताया कि नया प्रतिरक्षण कॉर्नर पर जन्म से पांच साल तक के बच्चों, किशोरियों व गर्भवती महिलाओं का नियमित टीका लगाने की व्यवस्था शुरू की गई। साथ हीं 12 तरह के बीमारियों से बचाब का टीका यहां उपलब्ध रहेगा। अलावे गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच की नियमित व्यवस्था भी की गई है। सेंटर खोलने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है। मौके पर एचएम प्रभात रंजन मिश्र, बीसीएम विजेन्द्र कुमार शर्मा, युनिसेफ के रमेश कुमार, सीएचओ विभा कुमारी, एएनएम रानी कुमारी व वीणा कुमारी भी उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।