पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को सांसद ने 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा
झंझारपुर में पूर्व मध्य रेलवे के नए महाप्रबंधक छत्रपाल सिंह ने सांसद रामप्रीत मंडल से मुलाकात की। सांसद ने 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा, जिसमें ट्रेन परिचालन और स्टेशन सुविधाओं में सुधार की मांग...
झंझारपुर, निज संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के नए महाप्रबंधक छत्रपाल सिंह बुधवार को विंडो इंस्पेक्सन के क्रम में झंझारपुर पंहुचे। वे शाम के करीब पौने सात बजे स्पेशल ट्रेन से पंहुचे थे। पहले से उनका झंझारपुर में रुकने का कोई कार्यक्रम तय नहीं था। लेकिन झंझारपुर स्टेशन पर स्थानीय सांसद रामप्रीत मंडल के इंतजार करने की जानकारी जीएम को दी गई और वे थोड़ी देर के लिए स्टेशन पर अपने स्पेशल ट्रेन से उतर कर सांसद से मुलाकात की। स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय में सांसद ने जीएम को पहले पाग दोपट्टा पहनाकर स्वागत किया। फिर सांसद ने झंझारपुर लौकहा रेलखंड में घोषित ट्रेन परिचालन अविलंब शुरू किए जाने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर रेल महाप्रबंधक को एक ज्ञापन दिया। रेल महाप्रबंधक ने छठ महापर्व तक ट्रेन परिचालन शुरू होने की उम्मीद जताई। ज्ञापन के जरिए सांसद ने 04031 और 04032 गरीब रथ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन नियमित करने, झंझारपुर जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत आने वाले सभी महत्व पूर्ण बिंदुओ पर कार्य शुरू किए जाने के अलावा ओवरब्रिज का निर्माण कार्य, शेड का विस्तारीकरण समेत अन्य यात्री सुविधाओं की कमी को दूर करने की दिशा में सार्थक प्रयास करने की मांग की गई है। साथ ही सांसद ने झंझारपुर स्टेशन मुख्य मार्ग काली मंदिर के पास वाली सड़क का निर्माण कराए जाने की ओर भी जीएम का ध्यान आकृष्ट कराया। जीएम ने सांसद को उनके मांगो पर हर सम्भव पहल किए जाने का भरोसा दिलाया। जीएम बुधवार को पाटलिपुत्र से ललितग्राम और ललितग्राम से निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा रेलखंड का विंडो निरीक्षण करने निकले थे। ललितग्राम से आने के क्रम में सांसद के विशेष अनुरोध पर जीएम झंझारपुर स्टेशन पर उतरे और 10 मिनट रुकने के बाद यंहा रवाना हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।