देशी कट्टा के साथ दो नेपाली युवक गिरफ्तार
बासोपट्टी थाना क्षेत्र में एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो नेपाली बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाशों के पास एक देशी कट्टा, बाइक, मोबाइल और 8100 नेपाली करेंसी बरामद हुई। ये बदमाश नेपाल...
बासोपट्टी, निज संवाददाता। बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती महीनाथपुर गांव में एसएसबी व पुलिस ने संयुक्त रुप से करवाई करते हुए देशी कट्टा,बाइक मोबाईल व नगद के साथ दो नेपाली बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाश नेपाल के धनुषा जिला के कौथलपुर चौरा गांव निवासी भरत प्रसाद यादव के पुत्र दीपेश कुमार यादव एव राम लक्ष्मण यादव के पुत्र जिसन कुमार यादव बताये गये है। जयनगर डीएसपी बिप्लव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी देते हुए बताया कि किसी अपराधी घटना की अंजाम देने के लिए दोनो बदमाश हथियार के साथ नेपाल से सीमावर्ती क्षेत्र ने घुसा था। गुप्त सूचना पर बासोपट्टी पुलिस ने सिमराधी एसएसबी बीओपी के साथ यह करवाई की। उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि दो व्यक्ति हथियार के साथ महीनाथपुर छतौनी की ओर निकला है। इस बॉडर पर तैनात एसएसबी को सूचना देते हुए गहन वाहन चेकिंग शुरु किया गया। चेकिंग देखकर दोनों नेपाल की ओर भागा। जंहा सिमराधी कैम्प एसएसबी जवानों ने इंडो नेपाल बॉर्डर पीलर संख्या 276/5 के निकट धर दबोचा गया। गिरफ्तार दोनो बदमाशों के पास से एक देशी कट्टा, बाइक व मोबाईल के साथ आठ हजार एक सौ नेपाली करेंसी भी बरामद की गयी। इस छापेमारी ने थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार के साथ एसआई मधु कुमार सिंह, कंचन कुमार सिंह, पीएसआई अलिसा सिंह, एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक राजेश सिंह, कुलविन्द्र सिंह व सचिन बी मोरे सहित अन्य जवान शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।