प्रधानमंत्री की सभा में ये लोग रहे मंच पर
मधेपुर में झंझारपुर प्रखंड के विदेश्वरस्थान के पास लोहना उत्तर पंचायत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कई एनडीए नेता मंच पर उपस्थित थे, जिनमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और...

मधेपुर। झंझारपुर प्रखंड के विदेश्वरस्थान के पास लोहना उत्तर पंचायत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर कई एनडीए नेतागण मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ दिलीप जायसवाल ने किया। मंच पर मौजूद रहने वालों में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, झंझारपुर के विधायक सह उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल, मधुबनी के सांसद अशोक यादव, परिवहन मंत्री शीला मंडल, केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी निषाद, मंत्री संजय सरावगी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री लेशी सिंह, मंत्री जीवेश मिश्रा, मंत्री मदन सहनी, विधायक डॉ रामप्रीत पासवान, मंत्री महेश्वर हजारी, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, सांसद शाम्भवी, सांसद दिलेश्वर कामत, विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल, विधायक मीना कामत, एमएलसी घनश्याम ठाकुर,धर्मशीला गुप्ता, अरुण शंकर प्रसाद, विनोद नारायण झा, गोपाल जी ठाकुर, प्रदीप सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।