Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीMobile Veterinary Services Launched in Jayanagar for Animal Care

जयनगर में मोबाइल चिकित्सा वैन से गांव-गांव में पशुओं का होगा इलाज

जयनगर में अब पशुपालकों को कॉल पर घर बैठे अपने पशुओं का इलाज कराने की सुविधा मिलेगी। मोबाइल पशु चिकित्सा वैन के माध्यम से डॉक्टर और दवाइयाँ सीधे पशुपालकों के घर पर पहुँचेंगी। यह सेवा टोल फ्री नंबर 1962...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 13 Sep 2024 05:22 PM
share Share

जयनगर। एक संवाददाता जयनगर प्रखंड के सभी पंचायत में पशुपालकों को एक कॉल पर घर बैठे पशुओं का समुचित इलाज किया जाएगा। अनुमंडल पशु चिकित्सालय के चिकित्सा पदाधिकारी डा. पिंटू ने बताया कि सरकार के द्वारा पशु चिकित्सा को लेकर मोबाइल वैन चलाया जा रहा है। इसका टोल फ्री नंबर 1962 जारी किया गया है। कॉल करने पर मोबाइल वाहन पशु चिकित्सक, कंपाउंडर सहित दवा एवं उपकरण लेकर सीधे उनके घर पहुंच कर इलाज करेगा। प्रखंडों में मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन की व्यवस्था की गई है। पूरी व्यवस्था कॉल सेंटर के माध्यम से संचालित होगी। त्वरित गति से पशुपालक के घर पर ही बीमार पशु का इलाज हो सकेगा। उन्होंने बताया कि पशुओं में संक्रामक रोग फैलने की स्थिति में रोग की त्वरित जांच एवं प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा। प्रचार-प्रसार भी होगा। मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई जीपीएस सुविधायुक्त एक वाहन है। इसमें पशु रोगों की पहचान, पशु चिकित्सा एवं लघु सर्जरी, पशुओं के इलाज के लिए आवश्यक दवा तथा कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें