Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMissing Original Marksheets of TET Qualified Teachers Raises Concerns in Ladhniya Block

नहीं मिले टीईटी पास शिक्षकों के मूल अंक पत्र

लदनियां प्रखंड कार्यालय से टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों के मूल अंकपत्र गायब हो गए हैं। इस वर्ष की सक्षमता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले 54 शिक्षकों के पास सत्यापन के लिए मूल अंकपत्र नहीं थे। 2014 में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 2 Sep 2024 11:31 PM
share Share
Follow Us on

लदनियां। प्रखंड के टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों के मूल अंकपत्र प्रखंड कार्यालय से गायब हो जाना चर्चा का विषय बन कर रह गया है। इस वर्ष हुई सक्षमता परीक्षा में शामिल लगभग 54 टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों ने सफलता हासिल की है। प्रमाणपत्र सत्यापन को पहुंचे इन शिक्षकों के पास मूल अंकपत्र उपलब्ध नहीं था। मूल अंकपत्र का नहीं रहना काफी चिंताजनक है। विदित हो कि वर्ष 2014 के फरवरी और जुलाई महीने में प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित विशेष कैंप में इन टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों को नियोजन पत्र देने से पहले मूल अंकपत्र जमा करना पड़ा था, जो आजतक वापस नहीं मिला। पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में पूर्व के बीडीओ से पत्राचार किया गया। परिणाम शून्य रहा। शिक्षकों की समस्या के मद्देनजर डीएम से मार्गदर्शन की भी मांग की गई। बावजूद अभी तक इस दिशा में किसी भी पदाधिकारियों ने कोई पहल नहीं की है। परिणामस्वरूप सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए टीईटी प्रखंड संघ के अध्यक्ष अमलेश कुमार रंजन ने बताया कि वर्ष 2014 से टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों के द्वारा जमा अंकपत्र की वापसी की मांग की जाती रही। संबंधित उच्चाधिकारी को पत्र लिखे गए। शिक्षकों को निराशा ही हाथ लगी। उन्होंने अविलंब मूल अंकपत्र उपलब्ध कराने की मांग शिक्षा विभाग से की है, ताकि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक सत्यापन के लिए अपना प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें