चचराहा गांव में पुत्र ने तीन धुर जमीन के लिए पिता की पीट-पीट कर दी हत्या
बासोपट्टी थाना के चचराहा गांव में एक पुत्र ने अपने 85 वर्षीय पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को मानसिक रूप से बीमार बताया। हत्या का कारण कीमती जमीन विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को...
बासोपट्टी, निज संवाददाता। बासोपट्टी थाना के चचराहा गांव में एक पुत्र ने अपने 85 वर्षीय पिता महेंद्र साह की पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही बासोपट्टी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया है। साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी पुत्र को मानसिक रूप से बीमार बताया है। पुलिस ने बताया कि गांव में कीमती तीन धुर घरारी जमीन को लेकर घर में विवाद चल रहा था। पिता के हत्या करने के पीछे इसी को कारण बता रही है। सभी बिंदुओं पर पुलिस गहराई से जांच कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के तीन पुत्र है। इसमें बड़ा व छोटा पुत्र घर पर ही रहता है। दूसरे नंबर वाला पुत्र बाहर रहता है। घटना को लेकर चचराहा गांव में कई तरह कि चर्चा चल रही है। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर थाना में अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। मामला संदेहास्पद लग रहा है। पुलिस गहराई से जांच कर रही है।
घटना की जानकारी मिली है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है।
-विप्लव कुमार, एसडीपीओ, जयनगर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।