Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMandatory E-KYC for Free Ration Key Changes for Ration Card Holders

किसी भी पीडीएस में कर सकते हैं केवाईसी

पंडौल में राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है। जो लोग केवाईसी नहीं कराएंगे, उन्हें अब राशन नहीं मिलेगा। यह प्रक्रिया जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर मुफ्त में की जा रही है। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 18 Jan 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on

पंडौल, एक संवाददाता। अगर आप भी सरकार की इस योजना का लाभ ले रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। फ्री राशन लेने के लिए आपको अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवानी होगी। जो राशन कार्ड धारक केवाईसी नहीं कराएंगे, उन्हें अब राशन नहीं मिलेगा। केवाईसी जन वितरण प्रणाली की दुकान पर नि:शुल्क हो रहा है। शुक्रवार को पंडौल प्रखंड स्थित टीपीसी भवन में डीलर की एक बैठक आयोजित की गयी। पंडौल एमओ तेज प्रताप के नेतृत्व में आयोजित बैठक में बताया गया कि राशन कार्ड केवाईसी के लिए राशन कार्ड धारक परिवार के मुखिया सहित सभी लोगों की बायोमेट्रिक केवाईसी की जानकारी दी गयी। यानी सभी के उंगलियों के निशान लिए जाएंगे। यह काम जन वितरण प्रणाली की दुकान पर कोटेदार द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए राशन कार्ड धारक को कोई पैसा नहीं देना होगा। जिस पॉश मशीन पर अंगूठे या उंगली लगाकर अभी राशन दिया जा रहा है, उसी मशीन की सहायता से केवाईसी भी की जाएगी। परिवार के राशन कार्ड में कुल पांच सदस्यों के नाम हैं और कोई एक सदस्य फिंगर प्रिंट नहीं देता है यानी वो केवाईसी नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में उस सदस्य का नाम राशन कार्ड से कट जाएगा और बाकी सदस्यों के नाम से राशन मिलता रहेगा। इस तरह पांच की जगह चार सदस्यों को ही राशन मिलेगा। जो सदस्य गांव से बाहर है वे देश के किसी भी पीडीएस दुकान पर जा कर अपना ई-केवाईसी करा सकते है। दरअसल, सरकार ने इस योजना में गड़बड़झाला बंद करने और हकदारों को समय पर राशन देने के लिए केवाईसी को अनिवार्य किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें